भांवरकोल(गाजीपुर): थाना क्षेत्र के सेमरा गाव में खेतों में फसल को नुकसान पहुंचा रहे गोवंश को नाराज ग्रामीणों ने सरकारी स्कूल में बंद कर दिया।इसके बाद ग्रामीणों का आरोप था कि आवारा पशुओं के चलते फसल बर्बाद हो रही है। स्कूल के अध्यापको और छात्रों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा स्कूल से वापस लौटना पड़ा ।प्रशासन की गोवंश के विरूद्ध की जाने वाली कार्यवाही में शिथिलता बरते जाने के चलते किसानों की आवारा पशुओं से खेतों में फसले बर्बाद हो रही हैं। दर्जनभर से अधिक ग्रामीण एकत्र होकर खेतों से आवारा पशुओं को गांव के सरकारी स्कूल में खदेड़ दिया और उसका गेट बंद कर दिया।ग्राम प्रधान चंद्रभूषण राय ने बताया कि किसानों से पशुओं को सरकारी स्कूल से बाहर निकालकर उन्हें गोशाला में भेजने की तैयारी चल रही है।