मुहम्मदाबाद: थाना क्षेत्र के महरुपुर प्राथमिक विधालय में दो सम्प्रदायो के लोगों के साथ अयोध्या राम जन्मभूमि के फैसले को लेकर अपर जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य व पुलिस अधीक्षक डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी ने बैठक की। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अयोध्या फैसला की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में अन्तिम चरण में है। फैसला किसी भी वक्त आ सकता है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुये जनपद में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है। धार्मिक उन्माद फैलाने वाले अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बैठक में जिलाधिकारी ने दोनों समुदाय के लोगों से कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय का निर्णय किसी भी पक्ष में आये उसका सम्मान करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की भड़काउ नारे बाजी न करें और जुलूस न निकालें, किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलाये, अपने गांव व मुहल्ले में आपसी भाईचारा, सौहार्द बनाये रखे, सोशल मीडिया पर कोई भी ऐसे मैसेज या वीडियों व फोटो फारवर्ड न करें, जिससे साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़े। अफवाहों व धार्मिक उन्माद फैलाने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। इस मौके पर सीओ चंद्रपाल शर्मा,प्रभारी निरीक्षक धर्मन्द्र पांडेय, सचिव सूर्यभान राय फिदा हुसैन,बरकतुल्लाह खा,साजिद खान,मजहर खान,सरफराज खान,अतहर खान आदि लोग थे।