गाज़ीपुर न्यूज़

ग्राम प्रधान ने एक नई रोशनी जलाई

पंचायत व्यवस्था इसलिए बनाई गई थी कि गांव का विकास गांव के लोग मिलकर अच्छी ढंग से करेंगे lलेकिन गांव का व्यवस्था चरमरा गई हैl विकास कागज पर जरूर हुए हैंl लेकिन कुछ ग्राम प्रधान ऐसे हैं lजो अपने कार्य से पहचाने जाते हैंl उसी में हैं विकासखंड मोहम्दाबाद अंतर्गत सिलाईच ग्राम सभा के प्रधान श्रीमती प्रभा यादव ने गांव के विकास को ऐसा बल दिया है! यह गांव अब मुख्यमंत्री से सम्मानित करने के लिए चुना गया है !गांव में मौजूद पुखराया या तालाब पर अतिक्रमण होने के कारण गांव में गंदे पानी का निकासी का एक समस्या बना हुआ है! बड़े शहरों की तरह इन्होंने गांव में पांच जगह सोख्ता पानी करने का प्रबंध क्या है! जिसके माध्यम से घर का गंदा पानी और बरसात का पानी उसमें चला जाता हैl गांव में 61 आवास और जितने भी शौचालय बने हैं !उस पर इज्जत घर और सफाई देख कर हर कोई तारीफ़ करता है !विगत दिनों सोशल ऑडिट करने के लिए जब ग्राम पंचायत सेक्रेटरी सूर्यभान कुमार राय के साथ गाजीपुर से आई हुई टीम पहुंची नरेगा मजदूरों से लेकर आवास बनाने वालों तक सब का खाता अपडेट देख कर कुछ उनसे कहा नहीं बना !ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बृजलाल यादव जो एक छात्र नेता रह चुके हैं! उनका कहना है कि छात्र जीवन से ही मैं अपने गांव को भारत का एक मिशाली गांव बनाना चाहता हूं और इसके लिए प्रयासरत हूं !