ग़ाज़ीपुर। मोहम्मदाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी/नकब्जनी करने वाले 01 शातिर चोर को गिरफ्तार किया। थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 01 शातिर अभियुक्त राजेश गुप्ता उर्फ छांगुर पुत्र सत्यनारायण गुप्ता नि0 जमालपुर थाना मुहम्मदाबाद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से व निशानदेही पर मु0अ0सं0 211/19 धारा 380/457 भा0द0वि, मु0अ0सं0 89/2019 धारा 380/457 भा0द0वि व मु0अ0सं0 173 /2019 धारा 380/457 भा0द0वि थाना मुहम्मदाबाद पर पंजीकृत अभियोगों से सम्बन्धित नगद रूपये,LED टीवी, मिक्सर,गैस चूल्हा इत्यादि वस्तुएँ बरामद किया गया। अभियुक्त बहुत ही शातिर किस्म का है तथा चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है।