धर्म/आस्था

श्री रूद्र महायज्ञ का कलश यात्रा बुधवार को

गाजीपुर:मुहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत बगेन्द गाँव स्थित शिव मंदिर परिसर में श्री रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया।जिसका कलश यात्रा दिन बुधवार को निकाला जाएगा।इस छः दिवसीय महायज्ञ का पूर्णाहुति एवं भंडारे 25 नवम्बर को सम्पन्न होगा।

यज्ञ की तैयारी को लेकर यज्ञशाला के अलावा प्रवचन के लिए भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है।इस कलश यात्रा में बगेन्द के अलावा कई गांव के महिला एवं कुंवारी कन्या द्वारा कलश उठाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कलश यात्रा का उद्घाटन श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर शिवराम दास महाराज उपाख्य फलाहारी बाबा के द्वारा किया जाएगा।