भांवरकोल(गाजीपुर):भांवरकोल ब्लाक अंतर्गत पखनपुरा के बालाचक स्थित सतबुख़ारी पीर बाबा के दरगाह पर शुक्रवार को धूमधाम से उर्स मना।सुबह से ही दरगाह पर जायरीनों द्वारा कुरानखानी की गई उसके बाद चादरपोशी की गई।दूर दूर से आये जायरीनों ने तवर्रुख और चादर चढ़ाया।इस अवसर पर दरगाह पर मेला भी लगा था और काफी भीड़ भी थी।उर्स मेला प्रतिवर्ष हिन्दू त्योहार पंचकोश के बाद पड़ने वाले पहले शुक्रवार को मनाया जाता है।इस उर्स मेले में मुसलमान के साथ साथ काफी संख्या में हिन्दू पहुंचते है और अपने लिए दुआए मांगते है।इस मौके पर शकील अंसारी,अकबर अली तारीनूर मुहम्मद सिराजुद्दीन अंसारी मेराज मुमताज ,नसीम अंसारी,वकील, आदि उर्स की व्यवस्था में लगे रहे।