अपने बेहतरीन प्रयासों से समाज सेवा में जुटे इस शख्सियत ने समाज को नई दिशा देने का प्रयास किया है।बेमिसाल कदम से समाज सेवा का बीड़ा उठाने वाले यह समाज सेवी युवाओ के लिए प्रेरणा स्रोत भी बनते जा रहे है।अपने प्रत्येक प्रयास से समाजसेवा को जारी रखते हुए एक बेहतर मुकाम भी हासिल कर चुके है।जिनके कार्यो की सराहना हर बार होती है।बात हो रही है मुहम्मदाबाद कस्बा निवासी शाहिद जमाल खान की जो अपने लग्न एवं दृढ़ विश्वास के बूते जाति धर्म से उठकर समाज को सही दिशा एवं दशा देने के प्रयास में जुटे रहते है शाहिद जमाल खान समाज सेवा कार्यो की बात की जाए तो आकड़ो इनकी समाजसेवा के प्रति लगन एवं निष्ठा को बयां करते है।विगत वर्षों में जमाल खान ने गरीबो के लिए दो एम्बुलेंस चलवा रहे है जो पूर्वांचल के कोई अस्पताल में निःशुल्क ले जाते है।कस्बा में बहन बेटियों की शादी सहित अन्य सामाजिक कार्यो में आर्थिक मदद के साथ आरो पानी का टैंकर भेजवाते है।वही बरसात के मौसम में जलजमाव को जानकारी होने पर मशीन भेजकर निकलवाते है।हिन्दू मुस्लिम के त्यौहार व जाड़े में गरीबो में ऊनि वस्त्र वितरण कर मिशाल पैदा किए है।यहा तक की अस्पताल में गरीब मरीज के इलाज की बात आती है तो स्वयं साथ जाते है और उचित इलाज करवाते है।सबसे बड़ी बात है कि स्वयं फॉगिङ्ग मशीन अपने हाथों से मुहल्ले में जाकर चलाते है जिसके चलते संक्रमक रोगों का दूर करने में सराहनीय योगदान रहता है।युवाओ में आपसी एकता भाईचारा बना रहे इसलिए नौजवानों के हर कार्यक्रम जैसे खेलकूद,सांस्कृतिक कार्यक्रम में आर्थिक मदद के साथ पहुँचकर हौसला भी बढ़ाते है।अब वह “नेकी का घर” कार्यक्रम शुरू करने जा रहे है जिसके माध्यम से गरीब एवं निर्धन तबके के लोगो को स्कूली, ड्रेस,पेन,पेन्सिल,कॉपी,किताब का वितरण होगा।जिससे गरीबो की शिक्षा-दीक्षा बाधित न हो और समाज शिक्षित हो सके।ऐसे में आप अंदाज लगा सकते है कि शाहिद जमाल खान का समाजसेवा के प्रति जज्बा कितना बेमिसाल है और वह अपनी बेहतरीन सोच और लगन के बूते समाज को एक मिसाल देने में लगे हुए है।समाजसेवी के नाम से विख्यात शाहिद जमाल खान का प्रत्येक कदम मानवता की बेहतरी मिसाल साबित होता जा रहा है।इसके लिए इन्हे विगत वर्ष जिले में आए दिन संस्थाओं द्रारा सम्मानित भी किया जा चुका है।जिससे समाज में शाहिद जमाल खान प्रति भी बढ़ना लाजमी है।