भांवरकोल थाना क्षेत्र के शेरपुर कला निवासी हरखनाथ यादव (50)वर्ष पुत्र जमुना यादव का अचानक हृदयगति रुक जाने से मृत्यु हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरखनाथ यादव दोहपर में लालुपुर बाड़ क्षेत्र में काशीदास बाबा का पूजा का आयोजन था।उसी में शामिल होने घर से पैदल आ रहे थे। बिच रास्ते में अचानक चक्कर आया और वही पर गिर गए उन्हें आनन फानन में उठाकर लालुपुर सड़क स्थित काली माता के मंदिर के पास लाकर लेटाकर पानी ही पिलाया गया तब तक दम तोड़ दिया।बाद में जानकारी होते ही रोते बिलखते परिजन आए शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए घर लेकर चले गए।