गाजीपुर:वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय को एक बार फिर ‘सहारा इंडिया मीडिया’ का सीईओ और एडिटर-इन-चीफ बनाया गया है। बता दें कि करीब एक माह पूर्व ही उपेंद्र राय ने सहारा समूह की मास मीडिया कंपनी से मेनस्ट्रीम मीडिया में वापसी की है। उस दौरान उन्हें कंपनी में बतौर सीनियर एडवाइजर नियुक्त किया गया था। कंपनी के चेयरमैन की ओर से जारी एक पत्र में उपेंद्र राय को एक बार फिर ‘सहारा इंडिया मीडिया’ के सीईओ और एडिटर-इन-चीफ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
गौरतलब है कि उपेन्द्र राय पूर्व में ‘तहलका’ समूह और सहारा समूह में सीईओ और एडिटर-इन-चीफ की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। वह ‘बिजनेस वर्ल्ड’ मैगजीन के साथ भी एडिटोरियल एडवाइजर के तौर पर जुड़े रह चुके हैं। राय ने अपने करियर की शुरुआत 1 जून, 2000 को लखनऊ में ‘राष्ट्रीय सहारा’ से की थी। उन्होंने यहां विभिन्न पदों पर काम किया और वे यहां सबसे कम उम्र के ब्यूरो चीफ बनकर मुंबई पहुंचे।
इसके बाद वे साल 2002 में ‘स्टार न्यूज’ की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा बने। वहां उन्हें दो साल से भी कम समय में वरिष्ठ संवाददाता बनने का मौका मिला। वहीं से ‘सीएनबीसी टीवी18’में 10 अक्टूबर, 2004 को प्रमुख संवाददाता के रूप में जॉइन किया।
बतौर विशेष संवाददाता अक्टूबर 2005 में ‘स्टार न्यूज’ (अब ‘एबीपी न्यूज’) में वापसी की और दो वर्षो के अंदर एक और पदोन्नति मिली और चैनल में सबसे युवा असोसिएट एडिटर बन गए। फिर जनवरी 2010 से दिसंबर 2014 तक ‘सहारा न्यूज नेटवर्क’ में एडिटर और न्यूज डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभाली। साथ ही वे इस दौरान प्रिंटर और पब्लिशर की भूमिका में भी रहे थे।गाजीपुर की आन बान शान एवम मुहम्मदाबाद की शहीदी धरती शेरपुर की सोंधी गन्ध को राष्ट्रीय फलक पर गरिमा प्रदान करने वाले वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय को एक बार फिर ‘सहारा इंडिया मीडिया’ का सीईओ और एडिटर-इन-चीफ बनाया गया है।यह समाचार मिलते ही पूरे जनपद में लोग प्रशन्न है।उपेन्द्र राय को जिला पत्रकार समिति के अध्यक्ष एवम वरिष्ठ पत्रकार सूर्य कुमार सिंह. जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर के प्रबंधक राजेश राय पप्पू. सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाधीपुरम् बोरसिया गाजीपुर के प्रबन्ध निदेशक डाक्टर सानन्द सिंह.डाक्टर विरेन्द्र यादव विधायक जंगीपुर. पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह.मनोज राय वरिष्ठ भाजपा नेता मऊ.डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर के निदेशक हिमांशु राय.ताज पब्लिक स्कूल ताजपुर के निदेशक डाक्टर मसूद अहमद.हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर के प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स राज.अब्दुल कादिर खान प्रबन्धक एस के नेशनल कान्वेंट स्कूल महेन्द गाजीपुर.हिमांशु राय ग्राम प्रधान करकट पुर.राजेश राय प्रधान प्रतिनिधि करीमुद्दीनपुर.नेहाल अहमद प्रबन्धक एके इण्टरनेशनल स्कूल मुहम्मदाबाद.राजीव राय राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी.अरबिन्द राय संस्थापक सरजू राय मेमोरियल पी जी कालेज गांधीनगर.प्रदीप राय निदेशक वैष्णवी ग्रुप्स बक्सर.श्रीकांत यादव अध्यक्ष जन जागृति फाउंडेशन लखनऊ. रजनीकांत राय अध्यक्ष नव जीवन ज्योति ट्रस्ट.शिव प्रकाश राय ब्यूरो वाराणसी स्वतंत्र चेतना.वरिष्ठ पत्रकार विकास राय.यशवंत सिंह.आशुतोष राय.राम चन्द्र सिंह.राजेश राय पिंटू.गोपाल यादव. आनन्दी त्रिपाठी.अवनीश राय.अक्षन भाई.जितेंद्र यादव.शशिकांत शर्मा भूवर.दिनेश राय गुड्डू. श्याम बहादुर राय.टुनटुन राय,पूर्व प्रधान जयप्रकाश राय,कार्यवाहक प्रधान उमलेश उपाध्याय,लल्लन राय,पशुपतिनाथ राय ग्रुप्स ऑफ कालेजेज शेरपुर कला प्रबंधक अजय शंकर राय,अनूप यादव ,जयशंकर राय,डॉ0सत्यानन्द राय,डॉ0 प्रशांत राय, आनन्द राय, सचिव रजनीकांत पांडेय,चन्द्रभूषण राय आलोक राय, विधासागर गिरि, जयानन्द राय मोनू,योगेश गुप्ता,प्रेमनाथ गुप्ता,नीरज राय ,ओमप्रकाश राय,अरविन्द मिश्रा,नित्यानन्द मिश्रा,आलोक राय कुन्दन, सिन्टू राय,विजयशंकर यादव,पत्रकार जयशंकर राय, क्षेत्र पंचायत सदस्य पिन्टू राय, मिथलेश राय, शिक्षक मनीष राय ,शिक्षक बालाजी राय राघवेंद्र उपाध्धाय बुचू, पूर्व ब्लाक प्रमुख सरिता राय,हेमनाथ राय,विकाश राय पहलवान,छात्र नेता अंकित राय रिशु,सत्यम मिश्रा,राजकुमार शोखा,जिला पंचायत सदस्य प्रताप यादव,ओमप्रकाश मिश्रा,बब्बन राय, धनन्जय राय ऋषि,राजेश राय बागी समेत ढेर सारे लोगों ने बधाई दिया है।