गाज़ीपुर न्यूज़

सुपोषण स्वास्थ्य मेला में कुपोषण दूर करने का लिया संकल्प

ग़ाज़ीपुर- लंका मैदान में चल रहे 2 दिवसीय स्वास्थ्य मेला में आज महिला बाल विकास पुष्टाहार विभाग गाजीपुर के द्वारा विभागीय स्टॉल लगाकर विभाग की योजनाओं के बारे में दूरदराज से आए हुए लोगों को जानकारी दी गई। जिसमें सुपोषण स्वास्थ्य मेला,लाडली दिवस,ममता दिवस, बचपन दिवस ,अन्नप्राशन,गोद भराई ,रेसिपी व्यंजन प्रतियोगिता साथ ही कुपोषण के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। जिसमें हरे श्रेणी, पीले श्रेणी, लाल श्रेणी व कुपोषण से बचाने हेतु संक्षिप्त उपचार जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों का नियमित वजन व वीएचएनडी सत्र पर संपूर्ण टीकाकरण के साथ ही प्रथम हजार दिन जिसमें 9 महीने अर्थात 270 दिन गर्भावस्था के समय गर्भवती मां का संपूर्ण ख्याल जिसमें मां का नियमित जांच व परीक्षण व 730 दिन बच्चे के 2 साल तक जिसमें 6 महीने तक सिर्फ और सिर्फ मां का स्तनपान व 2 साल तक मां की स्तनपान के साथ अर्ध ठोस आहार देना अनिवार्य है । इसके साथ हुई मेले में ही आए हुए समुदाय के लोगों को पोषाहार से बनी रेसिपी व सुसज्जित स्टाल लगाया गया। और गांव के लाभार्थी का गोद भराई भी किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पांडे ने बताया कि इस तरह के आयोजन मेले में आयोजित करने का उद्देश्य जन-जन तक संदेश पहुंचाना है ताकि कुपोषण के लिए जन आंदोलन का मंच तैयार हो सके ।और लोग अधिक से अधिक इस संदर्भ में जानकारी प्राप्त कर सकें ।

जिला स्वस्थ भारत प्रेरक जितेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि यह एक ऐसा मंच है जहां पर सभी लोगों को एक साथ एक मंच पर बहुत सारी जानकारी दी जा सकती है। सुसज्जित स्टॉल लगाने में प्रमुख रूप से सदरपुर योजना प्रभारी तारा सिंह व शहर प्रभारी सोना सिंह कि हम भूमिका रही ।

इसके साथ ही आज के इस अवसर पर मेले में दोनों परियोजनाओं की मुख्य सेविका आंगनबाड़ी बाला भारती उपस्थित रहे।