गाजीपुर आसपास

2 दिनों तक चलने वाले स्वास्थ्य मेले का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

ग़ाज़ीपुर- 2 दिनों तक चलने वाला राष्ट्रीय स्वास्थ्य मेला जो गाजीपुर के लंका मैदान में लगा। आज इस मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद अफजाल अंसारी ने की।वहीं मंच का संचालन नेहरू युवा केंद्र के सुभाष जी के द्वारा किया गया।

आज के स्वास्थ्य मेले में करीब 40 से ऊपर काउंटर लगाए गए थे। जिसमें विभिन्न रोगों से जुड़े हुए विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा लोगों को इलाज और दवा दी जा रही थी। आज के लगने वाले काउंटरों में आयुष्मान भारत योजना ,क्षय रोग ,कुष्ठ रोग, पोषण मिशन, मलेरिया, डाक विभाग ,सूचना विभाग के साथ ही अन्य कई काउंटरों के माध्यम से लोगों को लाभ दिया जा रहा था।

मंच से संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने लगने वाले स्वास्थ्य मेले का उद्देश के बारे में लोगों को बड़े ही बारीकी से बताया कि यह मेला जो लगाया गया है उसमें किन-किन रोगों का इलाज निशुल्क होना है । इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की कई योजनाओं पर भी चर्चा किया। इस दौरान उन्होंने नवजात बच्चों में स्तनपान को लेकर महिलाओ और उपस्थित लोगों को बताया कि किस तरह से मां का दूध नवजात बच्चे के लिए अमृत के समान होता है । इसलिए उन्होंने लोगों से अपील भी किया कि नवजात बच्चों को सिर्फ और सिर्फ मां का दूध सेवन कराएं । इसके साथ ही उन्होंने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के द्वारा चल रहे पोषण मिशन के बारे में भी बताया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद अफजाल अंसारी बोलते हुए कहां की यह मेला पहले 8 और 9 नवंबर को लगना था । लेकिन किन्ही कारणों से इस तिथि को आगे बढ़ाकर 23-24 नवम्बर कर दिया गया। जिसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी और उनकी पूरी टीम ने जबरदस्त मेहनत किया ।जिसका नतीजा आज मेले में लगे हुए काउंटरों पर मरीजों की भीड़ को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने जनपद में डॉक्टरों की कमी पर गंभीरता से बोलते हुए कहा कि यह हमारी और जिला प्रशासन के साथ ही शासन की भी जिम्मेदारी है कि डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए प्रयास करते रहे। ताकि निकट भविष्य में हमें मानक के अनुसार पूरा डॉक्टर ना मिले लेकिन कुछ तो ऐसे मिले जिससे हमारा जिला अस्पताल सुचारू रूप से चल सके। और गाजीपुर की गरीब व असहाय जनता उसका लाभ उठा सकें।

वही कार्यक्रम के अंत में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एसीएमओ डॉ आर के सिन्हा ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों के साथ ही आमजन का धन्यवाद ज्ञापित किया। आज के कार्यक्रम में पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा ,समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष ननकू यादव ,पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ,जिला पंचायत अध्यक्ष आशा देवी, जंगीपुर विधायक वीरेंद्र यादव, मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया, विजय यादव, दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा के साथ अनेकों लोग मौजूद रहे।