गाज़ीपुर न्यूज़

48 वें शहादत दिवस पर याद किए गए शहीद रामचन्द्र मिश्र

भांवरकोल। भारत-पाक युद्ध 1971 के दौरान शहीद हुए क्षेत्र के रेवसड़ा गांव निवासी अमर शहीद पंडित रामचंद्र मिश्र का उनके पैतृक गांव में 48 वें शहादत दिवस पर क्षेत़वासियों ने आयोजित समारोह में उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की । कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद की धर्मपत्नी इंद्रावती देवी ने अमर शहीद के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता विनोद राय ने कहा अमर शहीद हमारी अमूल्य धरोहर है उनकी कुर्बानियों को देश कभी नहीं भुला पाएगा। उन्होंने कहा 1961 में सेना में भर्ती हुए श्री मिश्र 1965 भारत-पाक युद्ध में भी भाग लिया था ।पुनः 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान दुश्मनों से लोहा लेते हुए अपनी शहादत देकर हमारे देश का नाम गौरवान्वित किया। उनकी शहादत दिवस पर हम अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। पूर्व सैनिक पशुपतिनाथ दूबे ने कहा कि एक सैनिक का देश सेवा के लिए जो समर्पण एवं देश के प़ति अपने प़ाणोत्सर्ग की जो उत्कृष्ट भावना है उसका दुनिया में कोई उदाहरण नहीं है। ऐसे ही देश भक्तों में शामिल थे हमारे अमर शहीद रामचंद्र मिश्र जिनकी शहादत को हम नमन करते हैं।इस मौके पर पूर्व सैनिकों को आयोजकों को सम्मानित किया गया। श्रद्धांजलि सभा में रामाश्रय मिश्र, अनिल राय,राधेश्याम राय,रामबिशाल पांडेय,चन्द़हास राय,शिवबचन कुशवाहा,शम्भू पांडेय, शिवशंकर मिश्र,धूपन यादव आदि ने विचार व्यक्त किया।