मुहम्मदाबाद(गाजीपुर):क्षेत्र में चोरों का हौसला बुलन्द है।थानाक्षेत्र के आदर्श हिंदी उच्चतर माध्यमिक विद्दालय परसा में लगे आरो मशीन का मोटर शुक्रवार की रात चोर चुरा ले गए।इसकी जानकारी शनिवार को होने पर प्रबंधक ईश्वर देव राय ने चोरी की तहरीर थाने में दी।तात्कालीन सांसद भरत सिंह ने छात्रों व शिक्षकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए अपनी निधि से आरो मशीन लगवाया था।मोटर चोरी होने से विद्दालय में पेयजल की समस्या खड़ी हो गयी है।