गाजीपुर विश्व पटल पर प्रख्यात कथावाचक और संत मुरारी बापू शुक्रवार की देर शाम पीथापुर स्थित योगी आनंद गोपाल जी शास्त्री के आश्रम पहुंचे। जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया। शहर की सीमा में प्रवेश करते ही मुरारी बापू के काफिले को लेकर सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक डॉ0 सानंद सिंह पीथापुर पहुंचे। पीथापुर पहुंचते ही प्रख्यात कथावाचक संत मुरारी बापू का आशीर्वाद लेने की होड़ सी लग गई। डॉ0 सानंद सिंह ने बताया कि गाजीपुर की धरती पर समय समय पर तमाम महापुरुषों का आगमन होता रहा है, इसी कड़ी में आज विश्व विख्यात कथावाचक महान संत मोरारी बापू का आगमन हुआ है। हम सब उनसे आशीर्वाद प्राप्त कर खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। इस दौरान डॉ सानंद सिंह ने अपने पिता कर्मयोगी सत्यदेव सिंह के ऊपर लिखी पुस्तक और साल मोरारी बापू को भेंट की। कुछ वक्त लोगों के बीच बिताने के बाद मोरारी बापू बक्सर के लिए रवाना हो गए।