मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर सत्यदेव ग्रुप आफ कालेजेज के चेयरमैन डा. सानंद सिंह ने शहीदों के सम्मान व पर्यावरण बचाने को लेकर151 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली पदयात्रा तृतीय चरण में 25 नवम्बर दिन सोमवार समय 10 बजे शहनिन्दा स्थित हनुमान मंदिर से शहीद इस्तियाक खा पखनपुरा व जयप्रकाश यादव पण्डितपुरा गाव पहुँचकर शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद आगे के लिए रवाना होगी।यह जानकारी पदयात्रा को सफल बनाने के लिए क्षेत्र में अपील करने आए पदयात्रा के सहयोगियों ने दी।
वही पदयात्रा के सहयोगी नवापुरा निवासी युवा समाजसेवी छांगुर यादव के दादा बासगीत यादव(85)वर्ष के निधन के सूचना मिलने पर उनके आवास पर पहुँचकर शोक सवेंदना व्यक्त किए।इस मौके पर सत्यदेव ग्रुप्स आफ कॉलेजेज के काउंसलर दिग्विज्जय उपाध्याय,पूर्व विधान सभा उपाध्यक्ष विवेक सौरभ,क्षेत्र पंचायत सदस्य झब्बू सिंह,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजेंद्र यादव,अरविन्द यादव आदि लोग शामिल रहे।