गाज़ीपुर न्यूज़

युवा छात्र ने शहीद पार्क में पौधारोपण कर लिया हरियाली का संकल्प

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर):पर्यावरण संरक्षण एवं स्वछ्ता अभियान के तहत मुहम्मदाबाद शहीद पार्क को हरा भरा करने का अभियान ग्राम प्रधान शशिकान्त शर्मा उर्फ भूवर के नेतृत्व में चलाया जा रहा है।रविवार को ग्राम पंचायत अधिकारी एवं युवा छात्र मानस कुमार राय ने शहीद पार्क में पीपल,पाकड़ का पौधारोपण किया। तथा पार्क में फैली गंदगी को सफाई के साथ शहीदो की मूर्तियों की धुलाई की।

इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी सूर्यभान राय ने कहा कि बृक्ष से परोपकारिता सिखने को मिलती है।एक बृक्ष जीवन भर केवल कुछ न कुछ देने का ही कार्य करता है।आक्सीजन से लेकर पत्ती,छाल,फल,फूल ,लकडी,छांव सब कुछ तो हमें बृक्षों से ही प्राप्त होता है।

युवा छात्र मानस कुमार राय ने कहा कि हर व्यक्ति को संकल्पित होकर अपने जीवन में कम से कम अपने हाथ से एक पौधा लगा कर उम्मीद की किरण को जगाते हुए दूसरे को प्रेरित करना चाहिए तब जाकर शुद्ध वातावरण हम सभी को प्राप्त होंगा इस मौके पर शहीद पार्क को हरा भरा करने के लिए पार्क में पौधारोपण कराने के लिए ग्राम प्रधान शशिकान्त शर्मा भूवर को शुभकामनाएं दी एवं हौसला बढाया।

इस मौके पर अमरनाथ यादव,पत्रकार गोपाल यादव , हरेन्द्र यादव, देवेन्द्र वर्मा, करन शर्मा, शालिनी शर्मा, अभय यादव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

(दैनिक फॉर मिडिया-रिपोर्ट अजय कुमार यादव)