थाना क्षेत्र के मिर्जाबाद अदाई में शुक्रवार को अपराह्न लगभग डेढ़ बजे फर्राटा पंखे में उतरे करेंट की जद में आने से रमाशंकर राय उर्फ बन्नत (62) की मौत हो गई। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोग पुलिस से पोस्टमार्टम न कराने को कह रहे हैं।
दोपहर के वक्त खाना खाकर रमाशंकर अपने घर में सो रहे थे। सोते वक्त शरीर का कोई हिस्सा करेंट प्रवाहित हो रहे पंखे से स्पर्श हो गया। इससे वह जमीन पर गिर गए। कुछ देर बाद उनकी पुत्री किरन कमरे में गई तो पिता को जमीन पर गिरा देखकर चीखने लगी। कुछ ही देर में घर के अन्य सदस्यों के अलावा आसपास के लोग भी आ गए। आनन-फानन उन्हें मुहम्मदाबाद सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।