गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के तहसील जमानियाँ व तहसील सेवराई के संयुक्त महामंत्री सुमन्त सिंह सकरवार के बडे भाई जसवन्त सिंह का असामयिक निधन हो जाने की सूचना पर बुद्धवार को पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह सहित तहसील क्षेत्र के पत्रकार शोक संवेदना व्यक्त करने पहुँचे।
इस दौरान उन्होंने परिवार को ढ़ाढ़स बढ़ाते हुये कहा कि दुःख की इस घड़ी में सभी लोग साथ है।उक्त मौके पर प्रभाकर सिंह,चद्रमौली पाण्डेय,प्रमोद यादव,इन्द्रासन यादव,विवेक सिंह,डा० जनार्दन प्रजापति,पुटुर सिंह,मिट्टू सिंह,गोल्डी सिंह आदि लोग मौजूद रहे