अपराध गाज़ीपुर न्यूज़

एम्बुलेंस ने युवती को रौंदा

मुहम्मदाबाद थाना अन्तर्गत सुरतापुर गाव निवासी धर्मशीला पासवान (17 वर्ष) पुत्री शशिकान्त पासवान सुबह में शौच के लिए अपने दो बहने और बड़ी मम्मी के साथ निकली थी ।तभी भरौली की तरफ जा रही तेज रफ्तार अज्ञात एम्बुलेंस ने टक्कर मारकर फरार हो गया। घायल धर्मशीला पासवान को आनन फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहा डाक्टरो की टीम ने मृत घोषित कर दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने मृत शव को एनएच-31 पर रखकर चक्का जाम कर दिया।
इसकी सूचना होने पर तत्काल एसडीएम राजेश गुप्ता सीओ चन्दपाल शर्मा एसओ धर्मन्द्र कुमार पांडेय पुलिस मय फोर्स पहुचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर उचित मुवावजा देने की बात कह चक्का जाम को समाप्त कराया। उक्त जानकारी के अनुसार मृतक चार बहने और एक भाई है।बहनो में दूसरे नम्बर थी।पिता मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते है।वहीं घटना के बाद मृतक के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।