मुहम्मदाबाद(गाजीपुर):तहसील अंतर्गत ए के इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में तीसरा वार्षिकोत्सव द कॉलिंग बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकाश अधिकारी हरिकेश चौरासिया ने दीप प्रवज्जवित कर शुभारम्भ किया। इसके बाद बच्चो ने सर्वप्रथम सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की मुहीम के तहत डांस प्रस्तुति कर बेटी बचाओ का संदेश समाज को दिया।वही सत्यदेव ग्रुप के चैयरमैन प्रोफेसर सानंद सिंह ने विद्यालय के बच्चो और अध्यपको का मार्गदर्शन किए कहे की समाज व राष्ट्र की तरक्की के लिए शिक्षा बहुत ही जरूरी है।
बच्चो के बालपन को खत्म न करे इसके लिए पढाई का भार उनपर न डाले।विद्यालय के बच्चों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य को लेकर इसकी स्थापना की गई थी। उन उद्देश्यों की पूर्ति में विद्यालय बिल्कुल सफल दिखाई दे रहा है।अंत में अतिथियो को स्मृति चिन्ह मैनेजर नेहाल अहमद खान प्रदान किया।
अंत में आए हुए सभी आंगतुकों के प्रति प्रधानाचार्या पूनम राय ने आभार प्रगट किए।
कार्यक्रम का अध्यक्षता कहकशा बेगम ने किया संचालन छात्र सबा व फरहान ने किया।
इस मौके पर अभिषेक राय, नाजिया परवीन, सरत रॉय, अतीक खान,विमलेश यादव, हेमंत गुप्ता, नासरीन बेगम ,निदा,राहुल,सेराज अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।