ताज़ा खबर धर्म/आस्था

भव्य राम विवाह का आयोजन आज

बक्सर:ब्रह्मपुर प्रखंड अंतर्गत उधुरा शान्तिधाम स्थित श्री राम मंदिर में राम विवाह का आयोजन रविवार शाम 7 बजे किया गया।जिसमें शाम 3 बजे भव्य बरात निकाली जाएगी।इसके लिए भव्य रथ सजाया गया।राम लक्ष्मण रथ पर विराजमान होंगे।इसके पूर्व अंतराष्ट्रीय कथावाचिका उषा रामायणी का चल रहे राम कथा का समापन होगा।विशाल भंडारे का आयोजन दोपहर में किया गया।जिसमे हजारो श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।यह कार्यक्रम अयोध्या से पधारे महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 शिवरामदास महाराज उपाख्य फलाहारी बाबा के नेतृत्व में सम्पन्न होगा।इसकी जानकारी मंदिर के महंथ भरतदास महाराज ने दिया