भांवरकोल(गाजीपुर):घर से स्कूल जा रही मासूम छात्रा को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। प्राथमकी इलाज इलाज के लिए उसे मुहम्मदाबाद सामुदायिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।प्राथमिक इलाज करके गम्भीर हालात देख उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
मालूम हो कि कबीरपुर गाँव निवासी मोहन राम की 16 वर्षीय पुत्री कुमारी पूनम घर से पैदल स्कूल शहीद संस्मरण इंटर कालेज शेरपुर खुर्द जा रही थी,तभी नेटुवा बीर बाबा मंदिर के निकट तेजी से आ रही बाइक के चालक ने टक्कर मार दी। वह घायल होकर बेहोश होकर सड़क पर गिर गयी।विद्दालय के शिक्षकों ने उसे आनन फानन में इलाज के लिए भर्ती कराया।