मुहम्मदाबाद:तहसील अंतर्गत परसा गाव स्थित हिदी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को छात्रवृति वितरण समारोह हुआ।सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती व कर्नल भोला नाथ राय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।जिसमे छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, शिक्षा गीत, समूह नृत्य, समूह गान, बेटी सुरक्षा व सामाजिक गीत तथा सड़क सुरक्षा संबंधी गीत प्रस्तुत किया।कर्नल भोला नाथ राय छात्रवृति योजना व चंद्रमुखी राय बालिका छात्रवृति योजना के तहत छात्र-छात्राओं को भारत सरकार के पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक पद्म भूषण विनोद राय ने हाईस्कूल में सर्वोच्च अंक पाने वाली प्रतीक्षा राय, सत्येंद्र बिद, रुकसार खातून, सुमित कुमार को 12-12 हजार रुपये का चेक प्रदान किया।कहा कि आज बालिकाएं हर क्षेत्र में आगे हैं। देश में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री सहित विभिन्न पदों को महिलाएं सुशोभित कर चुकी हैं। धनाभाव में कोई उच्च शिक्षा से वंचित नहीं होगा। इस विद्यालय को इंटर की मान्यता के लिए हम प्रयास करेंगे। बच्चों से कहा कि आप सभी शिक्षा पर केंद्रित रहें, लगन और मेहनत से हर चीज प्राप्त कर सकते हैं। जब भी फुर्सत मिलेगी हम अपने गांव आएंगे और प्रतिभाशाली बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए मदद को तैयार रहेंगे।रक्षा सलाहकार कमल नयन राय ने कहा कि जब हम लोग पढ़ते थे तो बालिकाओं की संख्या काफी कम होती थी। आज खुशी हो रही है कि आज बालिकाओं की संख्या बालकों से कई गुना अधिक दिख रही है। कार्यक्रम में धीरेश राय पप्पू, झुन्ना राय, गोपाल पासी, सतीश चंद्र राय, दीनानाथ पाल, सुरेंद्र राम, बृजेश राय, सुनील यादव, रीतेश राय, कौशलेंद्र राय आदि थे। अंत में आगंतुकों का स्वागत प्रधानाचार्य श्रीप्रकाश राय व आभार प्रबंधक ईश्वरदेव राय ने ज्ञापित किया।अध्यक्षता राधा कृष्ण राय व संचालन राजेश राय पिटू ने किया।