खेल गाज़ीपुर न्यूज़ ताज़ा खबर

मार्टिन चिल्ड्रेन एकेडमी का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

भांवरकोल(गाजीपुर) :क्षेत्र के मार्टिन चिल्ड्रेन एकेडमी का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे उद्धघाटन मैच टाइगर टीम और पैंथर टीम के बीच खो खो मुकाबला हुआ।टाइगर टीम ने पैंथर टीम को एक अंक से जीत हासिल कर लिया।दुसरा मुकाबला बालिका वर्ग में टाइगर टीम और लायन टीम के बीच हुआ ।जिसमें टाइगर ने कड़ी टक्कर देते हुए एक अंक से मुकाबला जीत लिया।वालीबाल प्रतियोगिता में लायन टीम व टाइगर टीम की संयुक्त टीम ने तीन चक्रों की प्रतियोगिता में अपनी प्रतिद्वंदी लेपर्ड व पैंथर की संयुक्त टीम को दो -एक से शिकस्त देकर मैच जीत लिया। फ्राग रेस (कक्षा 1से4 तक के बच्चों के लिए)में कक्षा 4के आकाश गुप्ता ने प्रथम ,खुशी राय द्वितीय तथा खुशी यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।इसके पूर्व खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ थानाध्यक्ष शैलेश यादव ने मसाल प्रज्वलित कर किया।इस मौके पर प्रबंधक अवधेश पाण्डेय, रणवीर कुमार ,मनोज प्रजापति, विनय कुमार राय,अंजली राय,आयुष ,अम्बरीष ,नेहा, स्वाति आदि मौजूद रहे।