दिल्ली के रिहायशी इलाके में चलने वाली फैक्ट्री में शनिवार की रात अचानक आग लग गई। सुबह पांच बजे आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी। जब तक बचाव दल मौके पर पहुंचा। पूरी फैक्ट्री अंदर से जल चुकी थी। वहां से पचास लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। जिसमें से 43 की मौत हो गई है। सूचना के अनुसार उनमें से अधिकांश बिहार के हैं।सासाराम और दरभंगा के लोग वहां काम करते थे। रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी के एक घर में स्कूल बैग और खिलौने बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। घर में स्कूल बैग और प्लास्टिक का सामान होने के कारण आग तेजी से फैलती गई। जिन लोगों की मौत हुई है। उनमें से अधिकांश की मौत दम घुटने से हुई है।