मुहम्मदाबाद:उन्नाव में दुष्कर्म पीड़िता के दोषियों को सजा दिलाने के लिए सपा नेताओ एवं कार्यकर्ताओ ने रविवार को जुलुस निकालकर धरना प्रदर्शन किया।सर्वप्रथम जुलुस पैदल हाथों में तख्तियाँ लेकर सरकार विरोधी नारे,मुवावजा की मांग,पीड़िता को न्याय दो, नारे के साथ सलेमपुर ,दाऊदपुर, केशरी मोड़,विठ्ठल चौराहा होते हुए शहीद पार्क पहुचे।वहा पहुँचकर धरना घण्टो धरना दिया।विधान सभा उपाध्यक्ष श्याम नारायण यादव ने कहा कि अगर भाजपा सरकार ने उन्नाव के इस मामले में अविलंब न्याय दिलाना सुनिश्चित नहीं किया और दोषियों को कड़ी सजा नहीं मिली तो हमारा यह आंदोलन और तेज होगा। प्रदेश में इस प्रकार के अत्याचारों पर अब समाजवादी चुप नहीं बैठेंगे।वही चंदा यादव भाजपा सरकार अपराधियों को बचाने से बाज आए और ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए तत्काल सार्थक प्रयास करे। उन्होंने कहा कि यह तंत्र की नाकामी है कि प्रदेश में इस प्रकार के जघन्य वारदातों की बाढ़ सी आ गई है। हद तो तब देखी जाती है जब पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने की जगह उसे ही प्रताड़ित किया जाता है।धरना सभा में उन्नाव पीड़िता की आत्म शांति के लिए दो मौन रखकर श्रद्धांजलि भी दी गई। इस विरोध प्रदर्शन में महेंद्र यादव,शाहीद खा,राजेंद्र यादव,रविन्द्र यादव,रामनिवास यादव,मुन्ना यादव,रामजन्म यादव,शिवानन्द यादव हलचल,अमीरचंद यादव,अमरनाथ यादव,सन्तोष यादव,मनीष गुप्ता आदि लोग थे।