मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : क्षेत्र के चकशाह मुहम्मद उर्फ मलिकपुरा के ग्राम प्रधान शशिकांत शर्मा उर्फ भुवर के नेतृत्व में युवकों ने शहीद पार्क में सफाई अभियान चलाया। कूड़ा-कचरा को एकत्रित कर उसे निस्तारित किया। परिसर में रोपे गए पौधों की निराई-गुड़ाई करने के बाद सिचाई किया गया।इसके बाद सहकारिता रत्न से सम्मानित स्व0 राजकुमार त्रिपाठी के निधन पर पार्क में पौधा मौलश्री लगाया गया।एवं उनके आत्मा के शान्ति के लिए सभी ने दो मिनट मौन रहकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।इस मौके पर हरेन्द्र यादव, देवेन्द्र वर्मा, करनवीर शर्मा, शालिनी शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।