गाजीपुर जनपद के ग्राम सभा बारा में ग्राम प्रधान मोहम्मद अकबर खान गुड्डू के दरवाजे पर दादा समद खान एवम दादा सिकन्दर खान के पावन स्मृति में नि:शुल्क मेगा मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि। मंडलायुक्त वाराणसी दीपक अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्साधिकारी गाजीपुर जी सी मौर्य उपस्थित रहे।इस दो दिवसीय फ्री मेगा मेडिकल कैम्प में लगभग 1000 से ज्यादा मरीजों की बिभिन्न रोगों की जांच कर मुफ्त दवा वितरित की गयी।
शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वाराणसी मंडल के के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने और विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर जी सी मौर्य के द्वारा किया गया।आयोजक के द्वारा सभी का बुके एवम स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।अपने संबोधन में कमिश्नर वाराणसी ने कहा की इस कैम्प के आयोजक डाक्टर जमाल खान एवम उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है जो अपना बहुमूल्य समय निकाल कर फ्री में सेवा देने का कार्य कर रहे है।इस मौके पर डाक्टर मौर्य ने कहा की इन शिविरों के माध्यम से लोगों की सेवा करना एक सराहनीय कार्य है।इस मेडिकल कैम्प में मुफ्त सेवा देने वाले सभी चिकित्सक बधाई के पात्र है।इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बारा की समस्या की तरफ ध्यान आकृष्ट कराने पर उन्होंने कहा की अस्पताल की जो भी समस्या है उसका जल्द से जल्द निवारण किया जायेगा।इस मेगा हेल्थ कैम्प में कलकत्ता से आइ चिकित्सकों की टीम में दंत स्पेशलिस्ट डाक्टर रेहान हामजा खान.डा सरफराज आलम कार्डियोलॉजिस्ट. डा इमरान अहमद खान जनरल फिजिशियन. डा अलाउद्दीन खां जनरल फिजिशियन. डा नूर मुहम्मद. डा मकबूल खान.डा इमरान खां.डा शाहिद जमाल खां.डा जिब्रान अहमद खान.डा मोहम्मद समीउल्लाह इत्यादि लोग शामिल रहे।सभी के प्रति आभार ग्राम प्रधान मोहम्मद अकबर खान गुड्डू के द्वारा ब्यक्त किया गया।