गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के दुबिहां मोड से शहीद सम्मान एवम पर्यावरण जागरूकता के लिए चतुर्थ चरण की पदयात्रा शुरु की गयी।दुबिहां मोंड पर कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी एवम कर्मवीर स्व सत्यदेव सिंह के चित्र पर माल्यार्पण से किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता जनार्दन राय के द्वारा की गयी एवम संचालन अवधेश यादव। के द्वारा किया गया।इस अवसर पर डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर के छात्र छात्राओं ने पर्यावरण जागरूकता पर एक से बढ कर एक गीत एवम नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया।डालिम्स गांधीनगर के प्रिंसिपल के द्वारा बहुत ही सुन्दर देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया।हार्टमन इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स राज ने डाक्टर सानन्द सिंह एवम विशिष्ट अतिथि योगी आनन्द गीता गुरूकुल फाउंडेशन मिशिगन अमरीका को पौधा.अंगवस्त्रम एवम स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।दिन के 11 बजे डाक्टर सानन्द सिंह की अगुवाई में शहीद सम्मान पदयात्रा शुरू की गयी। शहीद रामचन्द्र मिश्रा के गांव रेवसडा पंहुच कर शहीद के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।पदयात्रा से पूर्व राजेन्द्र वर्मा फादर फेलिक्स राज. योगी आनन्द एवम डाक्टर सानन्द सिंह समेत अन्य लोगो ने पर्यावरण पर प्रकाश डालते हुए पदयात्रा शुरू कराया।पदयात्रा को योगी आनन्द के द्वारा हरी झण्डी दिखाई गयी।इस शहीद सम्मान एवम पर्यावरण जागरूकता यात्रा में डालिम्स सनबीम एवम सरस्वती बिद्या मंदिर दुबिहां मोंड के सैकड़ों छात्र व अध्यापक मौजूद रहे। छात्र अपने हाथों में पर्यावरण की सुरक्षा एवम प्रदूषण रोकने के स्लोगन लिखे तखतिया लेकर नारे लगाते हुवे चल रहे थे।
यह शहीद सम्मान यात्रा ढुढियां. देवरियां. मरगुपुर. खरडीहां गांव होते हुए रेवसडा पंहुची जिनके स्वागत मे रास्ते के गांव के लोगों ने जगह जगह माल्यार्पण कर पदयात्रियों का हौसला आफजाई किया। मरगुपुर स्थित हनुमान मंदिर के परिसर में दर्शन के पश्चात पौधारोपण भी किया गया।शहीद के घर पंहुच डाक्टर सानन्द सिंह ने दीप प्रज्वलित कर सभा का शुभारंभ किया एवम् शहीद के भाई रामाश्रय मिश्र व पत्नी इन्द्रावती देवी को अंगवस्त्रम एवम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।अपने संबोधन में डाक्टर सानन्द सिंह ने कहा की शहीद राम चन्द्र मिश्र की शहादत को हम सभी सदैव याद करेंगे।सरकार ने यहां शहीद के नाम पर कुछ भी नहीं किया है।हम प्रयास करेंगे की शहीद राम चन्द्र मिश्र जी की याद में एक भव्य द्वार का निर्माण किया जाये।सभा की अध्यक्षता शहीद के मित्र कैप्टन रमाशंकर यादव व संचालन अशोक पांडेय ने किया।इस मौके पर दिग्विजय उपाध्याय. कृष्णा यादव.राजेश राय.विनोद राय गुड्डू. प्रताप मिश्र.श्री प्रकाश राय.धर्मेंद्र यादव.अवधेश यादव.राजू सिंह. मुन्ना तिवारी. बब्बन सिंह.सत्य प्रकाश मिश्र. विवेक सिंह. अनिल राय. संदीप तिवारी.ओमप्रकाश यादव.राम जी गिरी.प्रशान्त सिंह सोनू.शिवकुमार यादव मामा. समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।@विकास राय