गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के महेन्द स्थित एस के नेशनल कान्वेंट स्कूल के प्रांगण में 6 दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता की बहुत ही शानदार ढंग से शुरूआत हुई।इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ करीमुद्दीनपुर थाने पर तैनात एस ओ रविन्द्र राय के द्वारा मशाल प्रज्वलित कर किया गया।मुख्य अतिथि रविन्द्र राय के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।विद्यालय के कक्षा दो के छात्र छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी।बच्चों के कार्यक्रम ने उपस्थित सभी का मन मोह लिया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अमित त्रिपाठी के द्वारा किया गया।अपने संबोधन में एस ओ रविन्द्र राय ने बच्चों के कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुवे विद्यालय परिवार के प्रति आभार ब्यक्त किया।उन्होने कहा की जीवन में खेल कूद का भी बहुत महत्व है।इससे आप सभी स्वस्थ भी रहेंगे।अब तो खेल कूद को बढावा देने के लिए सरकार द्वारा भी विशेष प्रोत्साहन दिया जा रहा है।आपकी इस समय की मेहनत एवम लगन आपको आने वाले समय में सफलता दिलायेगी।खेल कूद की प्रतियोगिता में हर खिलाड़ी को अपनी बेहतर कुशलता का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है।खेल कूद में हार जीत का मतलब नहीं होता।प्रतियोगिता के लिए दो खिलाड़ी या दो टीम की आवश्यकता होती है।जो आज विजेता है कल उसे उपविजेता से मात भी खानी पड सकती है।अंत में आपने सभी बच्चों को अपना शुभाशीर्वाद प्रदान किया।इस अवसर पर प्रथम दिन की प्रतियोगिता में लम्बी कूद.रस्सी दौड.म्यूजिक चेयर.आदी खेल की प्रतियोगिता करायी गयी।अंशू यादव.अंबिका यादव प्रथम.सिनियर ग्रुप में शादाब खान.सुशील यादव द्वितीय एवम अभिषेक कुमार तृतीय स्थान पर रहे।कार्यक्रम में प्रबन्ध समिति के अब्दुल कादिर खान.तबरेज खान.रियाज अहमद खान.प्रिंसिपल साईमन वार्ला. उप प्रधानाचार्य नाबर्ट मिन्ज.अर्जुन राम पाल.हामिद मासूम समेत सभी शिक्षक.शिक्षिका.स्टाफ एवम छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।