सेंट जांस स्कूल सिद्दीकपुर जौनपुर के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मानव जीवन की बेहतरी के लिए पशु-पक्षियों, धरती व पानी बचाने से जुड़े कई शानदार और मार्मिक प्रस्तुति देकर लोगों को भावविभोर कर दिया। छात्रों ने कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से हर परिस्थिति में उम्मीदों के दामन न छोड़ने की सीख दी।उन्होंने कहा की पानी और रेडिएशन आज विश्व की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डाक्टर यूजिन जोसफ.विशिष्ट अतिथि शिक्षा सचिव वाराणसी धर्म प्रान्त फादर सी थामस एवम प्रिंसिपल सेण्ट जान्स स्कूल सिद्धिकपुर जौनपुर फादर पी विक्टर के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।सभी अतिथियों को बुके भेंट कर एवम बैज लगा कर सम्मान किया गया।फादर पी विक्टर के द्वारा मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवम आये अन्य अतिथियों का अंगवस्त्रम् भेंट कर सम्मान किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे मुख्य अतिथि वाराणसी धर्म प्रान्त के धर्माध्यक्ष बिशप डॉ. यूजिन जोसफ ने कहा कि बच्चों के लिए शिक्षण संस्थानों में बेहतर शिक्षा के माहौल के साथ सामाजिक बुराइयों से भी अवगत कराया जाना जरूरी है।पढ़ाई पुस्तक से नहीं दिल ध्यान और मन से होनी चाहिए।शिक्षा मानव इंसान से जुड़ने के लिए होनी चाहिए। सभी धर्मों में वृक्षों को ज्ञान का पीठ माना जाता है।आपने सभी उपस्थित लोगों से अपील करते हुवे कहा की धरती को बचाने के लिए पेड़-पौधों, पशु-पक्षियों को बचाना होगा।अपने आशिर्वचन में धर्माध्यक्ष यूजिन जोसफ ने कार्यक्रम की सराहना करते हुवे प्रिंसिपल फादर पी विक्टर.समस्त शिक्षक शिक्षिका छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी एवम सभी उपस्थित अभिभावक एवम अन्य के प्रति आभार ब्यक्त किया।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि फादर सी थॉमस ने पर्यावरण की समस्या की वजह और उसके निदान से जुड़ी जानकारी दी।आपने सुन्दर कार्यक्रम एवम बेहतर साज सज्जा के लिए सभी को बधाई दिया।कालेज के छात्र- छात्राओं ने प्राकृतिक समस्याओं पर आधारित कार्यक्रम‘यह तो बस शुरुआत है’,पंखिड़ा, वह दिन है कितने दूर, ना काटो मुझे दुखता है, तरुण मित्र, यह वतन जानेमन, इट इज ट्रू, काऊ बॉयज, प्लेग, कसम यह खाएं हैं,स्निपपेट्स, सच्चा धर्म,कुंथी पूजा,वर्ल्ड आफ ब्लेसिंग, सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तान हमारा जैसे दिल को झकझोर देने वाले कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर लोगों को भावविभोर कर दिया। छात्रों ने प्रस्तुति के माध्यम से मानव जीवन से जुड़ी सभी समस्याओं और खुशियां पाने के रास्ते बताए।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल सेण्ट जान्स स्कूल सिद्धिकपुर फादर पी विक्टर ने किया।इस मौके पर शशि, डॉ.अनिल उपाध्याय, डॉ. सुरजीत कुमार, जेवियर क्लीनस, डॉ. पीएस यादव, नीरज मिश्र,प्रवीण उपाध्याय,सौरभ सिन्हा, अमित श्रीवास्तव, संतोष त्रिपाठी, नीलम मिश्रा,संतोष सिंह,अमित, राय, रितेश श्रीवास्तव,आनंद, अतुल, समीना फारूकी,अशिफ़ा, बुशरा, चंचल सिंह,मंजूला राय, बीना श्रीवास्तव,वंदना दुबे,अंशु सोनी.सिस्टर सुपिरियर अभया.फादर गुरू संत राज प्रिंसिपल सेण्ट जान्स स्कूल गाजीपुर.प्रभाकर मणि त्रिपाठी. दिनेश पाठक.राजेश कुशवाहा. समेत हजारो की संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कालेज के छात्र- छात्राओं ने किया।कार्यक्रम के अंत में फादर पी विक्टर ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।