गाज़ीपुर न्यूज़ स्वास्थ्य

केंद्रीय टीम ने कालाजार का जाना हाल

मुहम्मदाबाद(गाजीपुर):भारत सरकार की स्वास्थ्य टीम ने शहीद डॉ0 शिवपूजन राय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची। स्वास्थ्य महकमा की पाँच सदस्यीय टीम ने पहले से चिन्हित कालाजार के पाँच मरीज फतेल्हपुर, राजापुर,रघुवरगंज गावो का दौरा कर उनका बारीकी से पड़ताल किया।जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हो चुका है।स्वास्थ्य टीम ने ग्रामीणों को कालाजार रोग के लक्षण,बचाव का विस्तार से जानकारी दी।प्रभारी अधीक्षक डॉ0 उमेश कुमार ने बताया कि यह रोग मूल रूप से बालू मक्खी के काटने से होता है तो दीवारों के दरार व गोबर आदि गंदगी में रहती हैं। इसलिए इसको गरीबों की बीमारी भी कहा जाता है। इसके काटने से बीमारी के लक्षण में पेट में सूजन, तिल्ली बढ़ने, लगातार बुखार रहने, भूख न लगने, शरीर का वजन लगातार गिरने, शरीर काला पड़ने आदि की दिक्कत होने लगती है। ऐसे में 15 दिन से अधिक यदि किसी को भी बुखार रहता है तो वो तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या जिला अस्पताल में जाकर इसकी जांच करा लें।इलाज में विलंब से हाथ, पैर और पेट की त्वचा भी काली पड़ जाती है।यह रोग टीबी व एचआइवी के मरीजों पर अधिक अटैक करता है जिससे इसकी पड़ताल इस तरह के मरीजों में भी की जाएगी।ऐसे में इस तरह के लक्षण मिलने पर बिना किसी लापरवाही के तत्काल इसकी जांच करा लें।इस मौके पर
कालाजार नोडल आशीष राय,डॉ0 आनन्द जोशी,डॉ0अशोक मुखोउध्यमान,डॉ0 बी राजेश,डॉ0 राजन पाटिल,डॉ0 एम हुसैन आदि लोग थे।