खेल गाज़ीपुर न्यूज़

यूपी ही नही बिहार में भी शेरपुर के खिलाड़ी ने मचाया धमाल

भांवरकोल/गाजीपुर:अगर कोई कर सकता है तो मैं क्यो नही क्या है उन में ऐसा जो मुझमें नही.’ इसी पंक्ति के साथ शहीदी धरती के बेटा प्रदीप राय पुत्र राजेश राजेश ने छोटी उम्र में इतिहास रच डाला है।गाँव के परिवेश में पले-बढे प्रदीप का 66 वा सीनियर नेशनल
के0आई0टी विश्वविद्यालय भुनेश्वर में आयोजित बालीबॉल में चयनित होने उसके गाँव,क्षेत्र सहित पूरे जिला में खुशी का मौहाल है।जिसका चयन पाटीलापुत्र स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स कंकड़बाग पटना में आयोजित प्रतियोगिता में हुआ था।