ताज़ा खबर

सभासद पद के उपचुनाव में तीन ने किया नामांकन पाया गया बैध

मुहम्मदाबाद नगर पालिका परिषद मुहम्मदाबाद वार्ड नम्बर 22 मुहल्ला कोट के सभासद के निधन से रिक्त स्थान के लिए हो रहे चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन गुरूवार को निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार शिवधर चैरसिया के समक्ष 3 प्रत्याशियो ने नामांकन पत्र दाखिल किया।जिसमे जांच के दौरान तीनो नामांकन बैध पाया गया।नगर पालिका परिषद मुहम्मदाबाद कोट मुहल्ला के सभासद रामसेवक यादव उर्फ मुन्ना यादव के निधन के कारण रिक्त स्थान पर हो रहे चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन व्यक्तियो ने निर्दलय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। मृतक सभासद रामसेवक यादव की पत्नी संगीता का नामांकन बसपा नेताओ द्वारा दाखिल कराया गया। पर्चा दाखिला के समय नगर पालिका परिषद मुहम्मदाबाद के चेयरमैन शमीम अहमद एवं सभासद गढ राकेश यादव, पप्पू यादव, अनवर राईनी, सोनू खान वकार अहमद आदि लोग उपस्थित रहे। जबकि पिछले चुनाव में दूसरे नम्बर पर रहे भाजपा प्रत्याशी घर्मचंद्र चैधरी ने भी अपना नामांकन निर्दलय प्रत्याशी के रूप् में दाखिल किया है। इसके अलावा तीसरे प्रत्याशी के रूप में भीम सिहं यादव निर्दलय ने अपना नामांकन दाखिल किया। 30 दिसम्बर को पर्चा वापसी एवं 31 दिसम्बर को चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा आवश्यक हुआ तो 14 जनवरी को मतदान कराया जायेगा। बसपा एवं भाजपा की तरफ से किसी भी प्रत्याशी के पक्ष में सिम्बल समय से नही पहुंच पाने के कारण दोनो ही दलो के प्रत्याशी निर्दलय प्रत्याशी के रूप में जोर आजमाइस करेंगे।