गाजीपुर जिला मुख्यालय स्थित गो -आश्रय केंद्र पर मरे हुए पशु को नोच कर खा रहे थे कुत्ते एक कान पूछ और पेट का कुछ हिस्सा गायब था। समग्र विकास इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रजभूषण दूबे ने अपने सहयोगियों सहित गाजीपुर शहर स्थित विकास भवन के निकट गो आश्रय केंद्र की हाल देखा तो वे अपने सहयोगियों सहित मरे हुए बछड़े के पास धरने पर बैठ गए। उन्होंने जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य के सरकारी मोबाइल 9454417577 पर फोन मिलाया तो उनका नंबर स्विच ऑफ था फिर उन्होंने लैंडलाइन 05482220240 पर संपर्क कर गो आश्रय केंद्र की बदहाल स्थिति के बारे में बताया।बताने के कुछ मिनट बाद ही उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अपने सहयोगियों सहित पोस्टमार्टम तथा जमीन पर गिरे हुए आधा दर्जन पशुओं का इलाज करने पहुंचे। समग्र विकास इण्डिया राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रजभूषण दूबे ने बताया जिला मुख्यालय के गो आश्रय केंद्र पर अब तक दर्जनों पशुओं की मौत हो चुकी है जिनके पोस्टमार्टम में भूख से मौत नहीं दिखाया जाता या फिर अन्य पशुओं को केंद्र पर ले आकर मरे हुए पशु का टैग लगा दिया जाता है। धरना स्थल से ही समग्र विकास इण्डिया के व्याख्याता गुल्लू सिंह यादव ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर फोन कर बताया एक पशु सुबह से मरा पड़ा है कई पशुओं की मौत ठंड और भूख से होने वाली है। छात्र नेता एवं समग्र विकास इण्डिया के युवा प्रकोष्ठ प्रदेश प्रदेशाध्यक्ष शोभनाथ यादव ने कहा कि गाय के नाम पर तमाम लोगों की हत्या पीट-पीटकर कर दी गई शराब पर टैक्स बढ़ाया गया प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी अपने भाषण में गाय का नाम जरूर लेंगे लेकिन तड़पते हुए गोवंश पर उनका कोई ध्यान नहीं है। उक्त अवसर पर ब्रजभूषण दूबे के साथ गुल्लू सिंह यादव छात्र नेता शोभनाथ एवं कमला सिंह यादव उपस्थित थे।