मुहम्मदाबाद/गाजीपुर:कनक आंख अस्पताल मऊ के तत्वाधान में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया।शिविर का आयोजन युसुफपुर काली मंदिर परिसर में किया गया है।जिसमे कुल 51 रोगियों का नेत्र जाँच एवं निःशुल्क दवा वितरण किया गया।जांच के उपरांत मोतियाबिंद के लिए दर्जनों चिन्हित मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।कनक आँख अस्पताल के प्रबन्धक डॉ0 एल वर्मा ने लोगो को सलाह देते हुए कहा किसी प्रकार की समस्या आने पर चिकित्सक तुरन्त मिलकर उसका इलाज कराए कहा कि दुनिया में आँख नही तो कुछ नही की कहावत काफी पहले से ही चरितार्थ होती आ रही है।मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है।कुदरत के दिए हुए इस अमूल्य धरोहर की रक्षा करें।इस मौके पर मंदिर के पुजारी सत्यप्रकाश प्रजापति ,विनोद मद्देशिया,सोनू यादव,अनिरुद्ध गुप्ता,लालती देवी, अनीता देवी,मंजू देवी आदि लोग मौजूद रहे।