गाजीपुर , मोहम्मदाबाद तहसील के अरजानीपुर ग्राम में हैदर शादान ने किया पौधारोपण हैदर शादान सत्यदेव इंजीनियरिंग कॉलेज के तृतीय वर्ष के छात्र है ।और उन्होंने सत्यदेव इंजीनियरिंग कॉलेज से पर्यावरण की भी शिक्षा प्राप्त की है । उन्होंने अपने कॉलेज के मैनेजर डॉ सानंद सिंह से प्रेरित होकर , अपने कॉलेज में हो रहे पौधारोपण से प्रेरित होकर अपने घर के आंगन में 15 से 20 पौधों का रोपण किया। और उन्होंने कहा कि अगर वातावरण को शुद्ध रखना है और प्रदूषण से इस देश को मुक्त करना है तो हर व्यक्ति को पौधों का रोपण करना चाहिए ताकि आने वाली हमारी नस्ले और समाज के लोग स्वस्थ रह सकें । और समय समय पर हर मौसम अपना रूप दिखा सके जैसे गर्मी , जाड़ा , बरसात सब समय समय पर हो । और उन्होंने इस सर्किल न्यूज़ के माध्यम से पूरे समाज से और देश से यह अपील किया है , कि हर भारतवासी कम से कम एक एक पौधे लगाएं और उसकी सेवा करें।