गाज़ीपुर न्यूज़ स्वास्थ्य

सरकारी अस्पताल का हाल बेहाल:नदारद दिखे डाक्टर

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : शासन के लाख प्रयास के बावजूद चिकित्सा व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है। सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेरपुर में कुछ ऐसा ही देखने को मिला।चिकित्सक के अलावा कई कर्मचारी बिना किसी अवकाश के अनुपस्थित मिले। चिकित्सालय पर रोगियों का इलाज एलटी बालेंदु कुमार कर रहे थे। मौजूद कर्मियों से अनुपस्थित के बारे पूछने पर वह स्पष्ट जवाब नहीं दे सके।शहीदों के गांव शेरपुर व अगल-बगल के गांवों के रोगियों के इलाज के लिए शासन की ओर से लाखों रुपए खर्च कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कराया गया। कहने को तो इस चिकित्सालय परिसर में एलोपैथ व आयुर्वेद विभाग दोनो हैं लेकिन शायद ही चिकित्सक व कर्मचारी पूरी तरह से यहां सेवा दे पाते हैं। सोमवार को दोपहर में चिकित्सालय परिसर में एलोपैथ के एलटी बालेंदु कुमार, आयुर्वेद के वार्ड ब्वाय रामाश्रय राम व स्वच्छक चौकीदार हरिहर सिंह मौजूद मिले। वहीं चिकित्सक डा. अशोक सिंह, फार्मासिस्ट राजनाथ सिंह, वार्ड ब्वाय प्रवीण कुमार, वार्ड ब्वाय रतन व स्वच्छक चौकीदार सुल्तान अनुपस्थित मिले। चिकित्सालय के पूर्वी सिरे की चहारदीवारी टूटकर क्षतिग्रस्त हो चुकी है। पेयजल व विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था नहीं है। इसके चलते चिकित्सा कर्मियों व रोगियों को परेशान होना पड़ता है। अगल-बगल के गांवों के लोगों का कहना है कि यहां बुखार व खांसी के इलाज की भी सही व्यवस्था नहीं है। जब चिकित्सक ही नहीं रहते तो इलाज कराने जाने का क्या मतलब। ऐसे में हम लोगों को जिला चिकित्सालय व अन्य जगहों पर इलाज कराना पड़ता है।