गाजीपुर। सत्यदेव ग्रुप आफ कालेजेज के संस्थापक कर्मवीर सत्यदेव सिंह के द्वितीय पुण्यतिथि 28 दिसंबर को मनायी जायेगी। इसके लिए तैयारियां पूरी हो गयी है। सारे वीआईपी विद्वानो की आगमन की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। इस संदर्भ में कालेज के प्रबंध निदेशक डा. सानंद सिंह ने बताया कि पुण्यतिथि के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जीवन और दर्शन विषय पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। श्री सिंह ने बताया कि इस अवसर पर महात्मा गांधी के जीवन और दर्शन पर प्रकाशित पुस्तक का लोकार्पण एवं विमोचन होगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता व आर्शीवचन योगी आनंद जी संस्थापक गीता गुरुकल फाउंडेशन मिसिंग अमेरिका।
दीप प्रज्जवलन व उद्घाटन डा. कमलाकर सिंह अध्यक्ष प्रवेश एवं शुल्क विनियामक आयोग मध्यप्रदेश भोपाल व डा. योगेश दूबे उपाध्यक्ष दिव्यांग कल्याण न्यास नई दिल्ली करेंगे। बीज वक्तव्य डा. राधा व बल्लभ त्रिपाठी निदेशक कर्नाटक प्राच्य विद्या सोध संस्थान पुणे। डा. सानंद सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम को प्रो. हरीकेश सिंह, कुलपति जगप्रकाश विद्यालय छपरा, प्रो. योगेंद्र सिंह, कुलपति जननायक चंद्रशेखर विद्यालय बलिया, प्रो. रुप किशोर शास्त्री कुलपति गुरुकुल कांगणी विश्वविद्याल हरीद्वार, प्रो. रमेश कुमार पांडेय कुलपति श्री लाल बहादुर शास्त्री विश्वविद्यालय नई दिल्ली, प्रो. हरिमोहन बुद्धौलिया पूर्व विभागाध्यक्ष विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, प्रो. सत्यकेतु सांकृत डीन डा. अम्बेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली, डा. प्रभाकर सिंह प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष आईआईटी बीएचयू वाराणसी, डा. उपेंद्र पांडेय निदेशक मालवीय भवन बीएचयू, प्रो. रामशरण पांडेय प्राचार्य सतीश चंद्र कालेज बलिया, श्री सतीश सिंह सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश वाराणसी, प्रो. शिवशंकर मिश्र अध्यक्ष लाल बहादुर शास्त्री विश्वविद्यालय नई दिल्ली, डा. उपेंद्र भार्गव प्रो. ज्योतिष विज्ञान महिर्षी पाणी विश्वविद्यालय उज्जैन, सूर्यनाथ सिंह सम्पादक जनसत्ता दिल्ली सम्बोधित करेंगे। श्री सिंह ने बताया कि इस अवसर पर संगीत, भजन, नाटक, नृत्य, एवं कामेडी का आयेाजन किया गया है। कार्यक्रम के पश्चात प्रीतिभोज व्यवस्था की गयी है।