मुहम्मदाबाद रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव के शनिवार को यूसुफपुर रेलवे स्टेशन पर निरिक्षण के लिए आने पर क्षेत्रीय जनता द्वारा जोरदार स्वागत कर गोदिया एक्सप्रेस व हरिहरनाथ एक्सप्रेस का यूसुफपुर स्टेशन पर ठहराव की मांग की गयी।
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के यूसुफपुर स्टेशन पर आगमन की सूचना मिलते ही भाजपा के वरिष्ठ नेता विरेन्द्र कुमार राय के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता एवं रेल यात्री सघ के लोगो ने स्पेशल सैलून से रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव व भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्ीय अध्यक्ष एवं बलिया के सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त का माल्यापर्ण कर स्वागत किया एवं पत्रक देकर यूसुफपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 15231 गोदिया एक्सप्रेस अप एव डाउन एवं 14523 हरिहरनाथ एक्सप्रेस अप एवं डाउन का ठहराव करने का, टिकट आरक्षण केन्द्र का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे से बढ़ाकर 4 बजे शाम तक एवं रविवार को भी आरण सुविधा प्रदान करने, यूसुफपुर स्टेशन के पश्चिमी रेलवे गेट 15सी की सड़क को सीधे मुहम्मदाबाद कासिमाबाद मुख्यमार्ग से जोड़े जाने, यात्री प्रतिक्षालय भवन का निर्माण कराने एवं प्लेटफार्म पर शौचालय एवं पीने का स्वक्ष्य पानी एवं यात्री में प्रकाश की व्यवस्था कराये जाने की मांग की। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने यूसुफपुर स्टेशन के प्लेटफार्म एवं सरकुलेटिंग एरिया का निरिक्षण कर अधिनस्त अधिकारियो को स्टेशन पर यात्री सुविधाओ के विस्तार का निर्देश दिया तथा स्टेशन के अंदर जाकर पैनल का निरिक्षण कर गाडियो के परिचालन के संबंध में उपस्थित अधिकारियो से जानकारी प्राप्त की। स्टेशन अधीक्षक अदीप कुमार ने चेयरमेन का स्वागत किया। क्षेत्रीय सांसद विरेन्द्र सिहं मस्त ने उपस्थित लोगो को आस्वस्त किया का पूरा रेल भवन आज स्टेशन पर आया है और आप सब की सारी मांगे पूरी होंगी। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा राष्टीय कार्यसमिति के सदस्य वीरेन्द्र कुमार राय, कृपाशंकर राय, रामजी गिरि, तेजबहादुर यादव, गणेश गुप्ता, विश्वम्भर दुबे, ईश्वरदयाल मदेशिया, अमित कुमार चैरसिया, सोनू मद्वेशिया, ओपी गिरि, अनूप शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।