मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र स्थित शेरपुर खुर्द में कंबल वितरण कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया गया।जिसमे विधायक अलका राय ने गरीबों को कंबल वितरित की।इस दौरान विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार का सपना है कि गरीबों को उनका हक मिले। कोई भी गरीब सरकार की योजनाओं से अछूता न रहे।भाजपा नेता राजेश राय बागी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि गांव में विकास का पहिया तेजी से घूमे। लोगों का पलायन रूके। गांव के लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो।शासन द्वारा गरीब, विधवा, विकलांगों के लिए ठंड से राहत के लिए कम्बल वितरण किए जा रहे हैं। कंबल वितरण में बड़ी संख्या में महिलाएं, विकलांग व बुजुर्ग पहुंचे।कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम राजेश कुमार गुप्ता तथा संचालन ओमप्रकाश राय ने किया।इस दौरान मंडल अध्यक्ष सतीश राय,पीयूष राय,पूर्व प्रधान जयप्रकाश राय,शशांक राय, हेमनाथ राय आदि मौजूद रहे।