मुहम्मदाबाद :कस्बा क्षेत्र के शहीद पार्क में रविवार को कड़ाके की ठंडी एवं घने कोहरे बीच सुबह ग्राम प्रधान शशिकान्त शर्मा उर्फ भुवर के नेतृत्व में परिसर में फैले गन्दगी की साफ-सफाई किया।इसके साथ ही परिसर में लगे पौधों में निराई ,गुड़ाई,सिचाई किया गया।इस अवसर पर हरेन्द्र यादव, देवेन्द्र वर्मा, चिटाऊ शर्मा, रोहित शर्मा, मुस शर्मा, करनवीर शर्मा, शालिनी शर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।