गाज़ीपुर न्यूज़ ताज़ा खबर

माँ बाप की पुण्यतिथि पर पुत्रो ने बाटा कम्बल

गाजीपुर:सांसद अफजाल अंसारी के पिता सुभानउल्‍लाह अंसारी व माता राबिया बेगम का रविवार को पुण्‍यतिथि मनाया गया। अंसारी परिवार के पैतृक कब्रिस्‍तान में दोनो हस्तियो के मजार पर पुष्‍पांजलि अर्पित कर लोगो ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके बाद मदरसे से आये सैकड़ो छात्रों ने कुरानखानी पढी। इस कार्यक्रम के बाद क्षेत्रो से आये करीब 10 हजार गरीब बेसहारो में कंबल वितरण किया गया। गरीबो बेसहारो के भीड़ से पूरा यूसुफपुर बाजार जाम हो गया, जाम का सिलसिला पूरे दिन तक चलता रहा। सांसद अफजाल अंसारी ने गरीबो में कंबल वितरण करते हुए कहा कि हमारे माता-पिता पूरी जिंदगी गरीब असाहायो की मदद किया और सेवा किया। इसलिए उनके पुण्‍यतिथि पर हमारे परिवार ने इन गरीबो में कंबल बांटा है। गरीबो बेसहारो की सेवा ही उनके प्रति हमारी सच्‍ची श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर गाजीपुर, बलिया, मऊ व आजमगढ के सपा-बसपा के वरिष्‍ठ नेता भी उपस्थित थे। बलिया के सपा नेता संग्राम यादव, विश्राम यादव के अलावा उत्‍तर प्रदेश को-आपरेटिव यूनियन के चेयरमैन उमाशंकर कुशवाहा, जिला पंचायत अध्‍यक्ष के प्रतिनिधि विजय सिंह यादव, पूर्व एमएलसी बच्‍चा यादव, मुन्‍नन यादव, जमानिया नगर पालिका के चेयरमैन एहसान जफर, शमीम अहमद, बसपा जिलाध्‍यक्ष रामप्रकाश गुड्डू, जिला पंचायत सदस्‍य सुभाष राम, शिवकुमार राय, शंभू अकेला, बलराम पटेल, अतीक राईनी, अबू फखर व कार्यक्रम के संचालन में मन्‍नू अंसारी, मंसूर अंसारी, उमर अंसारी आदि लोग लगे रहें।