गाजीपुर :मुहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत उसरी चट्टी पर विराट बिरहा महोत्सव का आयोजन 14 जनवरी को किया गया है ।पहले यह एक जनवरी को कार्यक्रम तय किया गया था।लेकिन कड़ाके की ठंड की वजह से इसे रद्द कर दिया गया। जिसमें पूर्वांचल के दिग्गज बिरहा कलाकार भाग लेंगे।जिसमे बलिया के गायक सुरेंद्र यादव एवं बक्सर के ओम प्रकाश यादव, शिव कुमार यादव गाजीपुर दयाशंकर यादव, रामकेवल यादव, पूजा निगम आऐगी।आयोजक समिति के सदस्य छात्र संघ पूर्व महामंत्री राजूलाल यादव ने बताया कि 14 जनवरी मकर संक्राति अवसर पर सुबह 10 बजे से लेकर देर रात तक चलेगा।