गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़

सुभाष हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने के लिए 51 दिन से धरना जारी

गाजीपुर:अभी ठंड से धरना देने वाले अगर मर जाएंगे तो राजनीतिक पार्टियों के लोग आंसू पोछने के लिए हाजिर हो जाएंगे लेकिन इस ठंड में भी जिला मुख्यालय के ठीक सामने 51 दिन से धरना जारी हैl दलित सुभाष राम हत्याकांड की सीबीआई जाॅच कराओ ,पुलिस अधीक्षक हटाओ जिला बचाओ सवाल को लेकर सुभाष राम की माता बदामी देवी पिता बेचू राम का सरजू पाडेंय पार्क मे अनिश्चित कालीन धरना 51 वाॅ दिन भी जारी रहा समर्थन मे सैदपुर ईकाई के कार्यकर्ता रहे l
धरना को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय खेत व ग्रामिण सभा जिलाध्यक्ष नंदकिशोर बिंद ने रसोई गैस तथा रेलवे किराया बृद्धि के खिलाफ तीखि प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्याज और खाद्य पदार्थो की बेतहासा मूल्यबृद्धि से आम जनता का परेशान ऐसे ही समय मे मोदी सरकार ने रसोई गैस की कीमत 19रुपये तथा रेलवे का 3-4रूपया प्रति किलोमीटर बढा़कर मोदी सरकार ने अडानी -अंबानी जैसे पूजीपति घरानो ंको फायदा पहुॅचाने के गरीबो दलितो के साथ आम नागरिकों के ऊपर चौतरफा हमला बोल दिया
भाकपा ( माले)इस मूल्य बृद्धि के तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग करती है उन्होने सम्पूर्ण समाधान दिवस ,थाना दिवस केवल दिखावा है गरीबो की फरियाद कहीं भी नही सुनी जा रही है शौचालय और आवास के नाम पर कमीशन खोरी का धंधा खुलेआम चल रहा है कुल मिलाकर भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के बजाय मोदी योगी सरकार ने इसे संस्थाबद्धकर दिया है बगैर सुविधा शुल्क दिये एक भी फाइल आगे रही है
उन्होने कहा कि कानून व्यवस्था के नाम पर प्रदेश मे पुलिस राज चल रहा है बेगुनाह लोगो को फर्जी मुकदमा लादकर जेल भेजा जा रहा है वही असली नामजद आरोपियों को पैसा खाकर पुलिस बचा रही है सुभाष हत्या कांड का सवाल हो या शिवकुमार कुशवाहा पर फायरिंग करने वाले सरेआम अपराध करके घूमरहे है जिनकी जगह जेल मे होनी चाहिए वह घुम घुम कर दहशत का माहौल बना रहे है और दिनदहाडे कार्वाईन से उडा़ने की धमकियां दे रहे है भाकपा( माले )सुभाषहत्या कांड की सीबीआई जाॅच कराने ,पुलिस अधीक्षक गाजीपुर को हटाने की मांग करती है जो न्याय ,इंसाफ मिलने तक जारी रहेगा
धरना को बेचू राम ,कोमल राम ,शिवकुमार कुशवाहा ,अनिल कुमार ,जानदेव ,योगेन्द्र भारती ने सम्बोधित किया अध्यक्षता बदामी देवी संचालन राधेश्याम ने क्या