लौवाडीह/गाजीपुर:अरविंद राय फाउंडेशन ट्रस्ट मुर्तजीपुर के तत्वाधान में 300 असहाय एवं गरीबो को कंबल वितरण का कार्य संस्था के अध्यक्ष अरविंद राय द्वारा किया गया।इस मौके पर बोलते हुए प्रोफेसर डॉ अजीत राय ने कहा कि असहायों और जरूरत मंदो की सहायता करना ईश्वर की उपासना करना है।इस मौके ब्रॉडवे ग्लोबल स्कूल के निदेशक अभिषेक राय डॉ अजीत राय शशांक शेखर राय विपिन राय अजय कुमार जितेंद्र नाथ राय रमाशंकर राय आदि मौजूद रहे।अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष भांवरकोल शशांक शेखर राय व आभार ब्रॉडवे ग्लोबल स्कूल के निदेशक अभिषेक राय ने दिया।