गाजीपुर आसपास

गुरुकुल इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल के निदेशक आकाश यादव ने सफल छात्रों को किया सम्मानित

जमनिया:क्षेत्र के  जबुरना में नववर्ष के आगमन पर  आयोजित जनरल नॉलेज प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।भविष्य में और अच्छा करने के लिए प्रेरित किया गया।मुख्य अतिथि गुरुकुल इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल के प्रबंध निदेशक आकाश यादव ने इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों से कहा कि आज हमारे शिक्षा व्यवस्था में हमें अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की जरूरत हैं। और यही शिक्षा कल इस समाज की तस्वीर बदलने में काम करेंगे।इस अवसर पर कोचिंग के संचालक श्री संतोष राम जी, सरफराज खान जी, मोज़म्मिल खान जी, राकेश यादव जी, रमेश मौर्या जी, सहित भारी संख्या में नन्हे मुन्हे बच्चे व ग्रामवासी साथी उपस्थित थे।