गाज़ीपुर न्यूज़

युवा प्रधान ने गरीबो में बाटा कम्बल

भांवरकोल:क्षेत्र के ग्राम सभा बदौली के युवा ग्राम प्रधान गयाशंकर यादव ने पड़ रही कड़ाके की सर्दी को देखते हुए ग्राम सभा में तीन सौ गरीब ,निःशक्त, निःसहाय,विधावाओं के बीच कम्बल वितरण किया।कड़ाके की सर्दी को देखते हुए नव वर्ष पर ग्राम प्रधान ने गरीबो को कम्बल उपहार भेंट किया है।जिससे गरीब और असहाय लोग इस कम्बल की मदद से कुछ सर्दी में राहत महसुस करे।

कम्बल मिलते ही गरीबों के चहरे खिल उठे।लाभार्थियों ने भी प्रधान के द्वारा किए गए नेक कार्य की सराहना की।

इस मौके पर शिक्षक उदयनाथ सिंह,निरंजन शर्मा,सूर्यदेव सिंह, विनय यादव,राजेश कानुजिया,राजनारायण सिंह,फगुनी राम,अर्जुन कुशवाहा,संजय खरवार,त्रिपुरारी,यादव,विधासागर,रामचन्द्र,जानती देवी,माना देवी,माया देवी,कलावती देवी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।