गाज़ीपुर न्यूज़

कड़ाके की ठंडी रात में पहुँचकर बाटे गर्म कपड़े

गाजीपुर: ठंड में गरीबों की मदद करने के लिए मानवता की सेवा को अपना परम उद्देश्य मानने वाली संस्था ऑल इंडिया पयामे इन्सानियत फोरम ग़ाज़ीपुर यूनिट के साथियों द्वारा इस कड़ाके की सर्दी में ठिठुरते ग़रीब लोगों में रात की अंधेरी में  शहर ग़ाज़ीपुर के एम.ए.एच.इंटर कॉलेज के पीछे मलिन बस्ती में ग़रीब लोगों में निःशुल्क गर्म कपड़े वितरित किये गएlइस पुण्य कार्य को जब फ़ोरम के साथी कर रहे थे तो कई ग़रीब के आँखों में आंसू आ गए और वह गर्म कपड़े पाकर ख़ुशी से फूले नहीं समाए।
इस अवसर पर आबिद हुसैन,कुतुबुद्दीन सिद्दीकी,शुजाउद्दीन अंसारी,मुहम्मद नियाज़,अब्दुस्समद सिद्दीकी,अबूजर सिद्दीकी,एहतेशाम अंसारी,मुहम्मद सैफ़,मुहम्मद ख़ालिद, और नजमुस्साकिब अब्बासी नदवी आदि मौजूद थे।इस अवसर पर फोरम के वालंटियर्स ने कहा कि मानवता की सेवा ही हमारा परम् उद्देश्य है। इस तरह के आयोजन हमें एक दूसरे की तकलीफों और आवश्यकताओं को समझने और उनके निराकरण में अपना हर सम्भव सहयोग प्रदान करने की प्रेरणा देते हैं।