भांवरकोल/गाजीपुर गावो में ऐसा लग रहा है कि जैसा कि घर का निर्माण कार्य कराते समय कोई नियम कानून ही नहीं है। जो चाहा जैसे भी चाहा घर का निर्माण कार्य करा लिया। ऐसे में शहीदो के गाँव कहे जाने वाले गाव शेरपुर है जो तहसील से लगभग आठ किमी0 की दुरी पर है।इस गाव की स्थित है कि मोहल्लों में अबैध तरीके से सीढ़ियों का निर्माण करा दिया गया।वही दूसरी तरफ सड़क व नाली की भूमि को भी कब्जा में किया जा रहा है। अधिकांश वार्ड की इससे अतिक्रमण करने की होड़ तो लगी ही है यह विवाद का कारण भी बन रहा है। सड़क संकीर्ण हो रही है। जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। इससे परेशानी सभी को हो रहा है।अगर मरीज को अस्पताल ले जाना हो तो एम्बुलेंस नही पहुच पाती है। मरीज के साथ परिजनों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।इस मामले को लेकर समाजिक कार्यकर्ता डॉ0 प्रशान्त राय ने कई बार उपजिलाधिकारी से लिखित शिकायत कर चुके है।लेकिन अभी तक प्रशासन ने मामले को संज्ञान में नही लिया है।ऐसे में लोगो में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।युवा समाजसेवी राघवेंद्र उपाध्याय ने बताया कि समय रहते ध्यान नही दिया गया तो बड़ी आंदोलन करने के लिए ग्रामीण बाध्य होंगे।